दलित-अल्पसंख्यक एकता सम्मेलन में गरजे जौहर आज़ाद, कहा – “दोनों गठबंधन सिर्फ वोट लेते हैं, भागीदारी नहीं देते”

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।मंगलवार को टाउन हॉल, बिहारशरीफ में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) सह भीम आर्मी, नालंदा के तत्वावधान में दलित-अल्पसंख्यक एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आज़ाद थे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष जौहर आज़ाद ने एनडीए और महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “ये दोनों गठबंधन दलित, मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग के वोट तो लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें प्रतिनिधित्व देने में पीछे हट जाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में हर दिन दलितों, मुस्लिमों और पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने कहा कि “हमारी आवाज सिर्फ चंद्रशेखर आज़ाद हैं, जो इन वर्गों को न्याय और अधिकार दिला सकते हैं।” जौहर आज़ाद ने यह भी घोषणा की कि आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम, दलित-मुस्लिम-पिछड़ा समाज को साथ लेकर पूरे बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि “जो दल हमारी शर्तों को मानेंगे, हम उनके साथ गठबंधन कर सकते हैं। INDIA गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह दो ‘युवराजों’ का गठबंधन है, जो दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को टिकट नहीं देना चाहते।

ज़िलाध्यक्ष रौशन कुमार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार दलित और अल्पसंख्यक समाज ने एनडीए और इंडिया गठबंधन को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों गठबंधन सिर्फ वोट लेना चाहते हैं, लेकिन सामाजिक न्याय और भागीदारी देने को तैयार नहीं। “इस बार समाज इन दोनों को सबक सिखाएगा और सत्ता से दूर करेगा,” उन्होंने कहा।

Leave a Comment