नूरसराय थाना में जनता दरबार का आयोजन, पाँच मामलों का हुआ मौके पर निपटारा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिंनु
नूरसराय (नालंदा)।शनिवार को नूरसराय थाना परिसर में सीओ दीपक कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार राय भी मौजूद रहे। जनता दरबार में ज़मीन के बंटवारे, कब्जा आदि से संबंधित कुल सात मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से पाँच मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

सीओ दीपक कुमार ने बताया कि ज़मीन से जुड़े छोटे-छोटे घरेलू मामलों की प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर सुनवाई की जाती है। दोनों पक्षों की बात सुनकर आपसी सहमति से मामलों का समाधान किया जाता है, जिससे लोगों को न्याय जल्दी मिल सके और विवाद बढ़ने से रोका जा सके।

इस बार दरबार में आए मामलों में नूरसराय पंचायत, दरुआरा और बाराखुर्द पंचायत के विवाद शामिल थे। शेष दो मामलों की सुनवाई अगले शनिवार को की जाएगी।

सीओ ने लोगों से अपील की कि वे अपने छोटे विवादों के समाधान के लिए जनता दरबार का सहारा लें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a Comment