जन सूराज प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पासवान की कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह से औपचारिक मुलाकात

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।जन सूराज के प्रदेश प्रवक्ता एवं नव नालंदा महाविहार के पूर्व छात्र संयोजक डॉ. अमित कुमार पासवान ने बुधवार को नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह से औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर डॉ. पासवान ने अंगवस्त्र भेंट कर कुलपति का सम्मान किया।

डॉ. पासवान ने कहा कि यह महाविहार के लिए गौरव का विषय है कि पहली बार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पाली विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष और अमेरिका-जापान सहित कई देशों में शैक्षणिक योगदान दे चुके प्रतिष्ठित विद्वान प्रो. सिद्धार्थ सिंह को नव नालंदा महाविहार का कुलपति नियुक्त किया गया है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसकी जितनी सराहना की जाए, वह कम है।

डॉ. पासवान ने आगे कहा कि प्रो. सिद्धार्थ सिंह, महाविहार के संस्थापक भिक्षु जगदीश कश्यप के सपनों को साकार करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उनके प्रयासों से नई शिक्षा नीति के तहत महाविहार में विभिन्न विषयों में स्नातक स्तर की पढ़ाई प्रारंभ की गई है। साथ ही भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से छात्रावास और अध्ययन केंद्र के निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे स्थानीय छात्रों को पढ़ाई में बेहतर सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नालंदा प्राचीन काल से ही शिक्षा का विश्वगुरु रहा है। आज बिहार की परिस्थितियाँ बदल रही हैं, और राजनीतिक क्षेत्र में भी पढ़े-लिखे, प्रबुद्ध लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में बिहार न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर नेतृत्व करने की दिशा में अग्रसर होगा।

मौके पर पाली विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विश्वजीत कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment