संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने अपनी तैयारियों को गति दे दी है। प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को पारदर्शी और लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से पार्टी द्वारा राज्य की सभी विधानसभाओं में संस्थापक सदस्यों और प्राथमिक सदस्यों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।इसी क्रम में शनिवार को नालंदा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की बैठक राज्य मुख्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षकों की देखरेख में संपन्न हुई। इस बैठक में पार्टी के संस्थापक एवं प्राथमिक सदस्य, संभावित प्रत्याशी, संगठन से जुड़े पदाधिकारी और विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।बैठक के दौरान सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में अपनी बातें रखीं। इसके बाद संस्थापक एवं प्राथमिक सदस्यों ने अपने सुझाव और राय बंद लिफाफे में पर्यवेक्षक को सौंप दी।

पर्यवेक्षक इन रायों के आधार पर अपनी रिपोर्ट राज्य नेतृत्व को सौंपेंगे।पार्टी की यह विशेष बैठक 3 से 8 अक्टूबर तक पूरे बिहार की सभी विधानसभाओं में आयोजित की जा रही है। इससे पहले प्रत्याशी चयन को लेकर दो चरणों में संगठन पदाधिकारियों से भी राय ली जा चुकी है। अब पार्टी अंतिम चरण में संस्थापक एवं प्राथमिक सदस्यों की राय लेकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को पूरा करने जा रही है।
इस अवसर पर पार्टी के अभियान समिति के प्रदेश सह-संयोजक डॉ. बिपिन कुमार यादव, प्रमंडल प्रभारी उपेंद्र कुमार विभूति, जिला अध्यक्ष अरविंद प्रसाद, जिला महामंत्री विनोद कुमार, मुख्य प्रवक्ता मुन्ना कुमार, संभावित प्रत्याशी पूनम सिन्हा, प्रियदर्शी अशोक, डॉ अजय कुमार समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।