मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। जन सुराज पार्टी के नेता धर्मेंद्र चौहान ने आगामी 10 अगस्त 2025 को चंडी में होने वाली पार्टी के संस्थापक एवं बदलाव यात्रा के महानायक प्रशांत किशोर की बदलाव सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बदलाव का हिस्सा बनने की अपील की। इसके लिए उन्होंने इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि बिहार में बदलाव के लिए तीसरे विकल्प के रूप में प्रशांत किशोर ‘जन सुराज पार्टी’ का स्कूल का बस्ता लेकर आए हैं, जो गरीबों को गरीबी से बाहर निकलने का सही रास्ता दिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश की सरकारें लोग पिछले 35 वर्षों से देख रहे हैं, लेकिन गरीबों के रोज़गार और बच्चों की शिक्षा के लिए किसी ने समुचित व्यवस्था नहीं की। इसलिए अब समय आ गया है कि एक बार इन पर भरोसा कर इनके हाथों को मजबूत किया जाए और जन सुराज पार्टी की सरकार बनाने में योगदान दिया जाए।
जनसंपर्क अभियान के दौरान धर्मेंद्र चौहान ने इस्लामपुर प्रखंड के मोजफरा, दिनदयालगंज, कोरमा, महादेव बिगहा, रूपनचक, कस्तूरी बिगहा, तथा एकगर प्रखंड के दुलारी बिगहा, चमरबिगहा, पिरोजा, जगाई आदि गांवों का दौरा किया।