जे. पी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा मैट्रिक टॉपर्स का भव्य सम्मान समारोह संपन्न

Written by Subhash Rajak

Published on:

प्रेम कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।जे. पी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन, वियावानी, बिहारशरीफ, नालंदा के तत्वावधान में आज शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार तथा नालंदा जिला प्रवक्ता ब्रजनेश विद्यार्थी उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “नालंदा की पुण्यभूमि पर ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना गर्व का विषय है। जिन्होंने 2025 की माध्यमिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है, उन्हें मैं हृदय से आशीर्वाद देता हूँ। मेरी शुभकामना है कि वे इसी तरह सतत प्रगति करते रहें।”

अन्य अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में जे. पी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सचिव शैलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा, “हम हर वर्ष जिले के टॉपर्स को सम्मानित करते हैं ताकि बच्चों को प्रोत्साहन मिले और वे आगे बढ़कर नालंदा का नाम गौरवान्वित करें। यह सम्मान न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता है।”

समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षाविद, समाजसेवी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण प्रेरणादायक और उत्साहपूर्ण रहा।

Leave a Comment