इस्लामपुर के शैलेंद्र कुमार लापता, परिजन परेशान, थाना में दर्ज कराई गई गुमशुदगी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव निवासी 32 वर्षीय युवक शैलेंद्र कुमार, पिता स्वर्गीय सुरेश प्रसाद, रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। परिजनों द्वारा की गई खोजबीन के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र कुमार दिनांक 20 अप्रैल 2025 को अपने भाई बबलू कुमार के इस्लामपुर प्रखंड परिसर स्थित आवास से पटना स्थित अपने फुफेरे भाई से मिलने के लिए निकले थे, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। काफी प्रयासों के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका है।

शैलेंद्र के पास मोबाइल नंबर 952328383 था, लेकिन वह भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस्लामपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बबलू कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शैलेंद्र का रंग गोरा है, उनकी लंबाई लगभग 5 फीट 4 इंच है। लापता होने के समय उन्होंने काले रंग की पैंट और नारंगी रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। वे बीकॉम तक पढ़ाई कर चुके हैं।

परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को शैलेंद्र कुमार के संबंध में कोई जानकारी मिले तो कृपया मोबाइल नंबर 9122663064 पर संपर्क करें।

Leave a Comment