/
हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के सबनहुआडीह स्थित बाबा बख्तौर मंदिर में एक प्रेमी युगल ने बीते शाम विवाह रचा लिया। दोनों अलग-अलग गांवों के निवासी हैं और उनका रिश्ता अंतरजातीय होने के कारण परिवार वालों की सहमति नहीं मिल पाई थी।
परिजनों के विरोध के बावजूद प्रेमी युगल ने बाबा बख्तौर मंदिर को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए और वैवाहिक बंधन में बंध गए। शादी के दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पूरे विवाह कार्यक्रम के साक्षी बने।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रेमी युगल लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। परिवार की असहमति के कारण उन्होंने मंदिर में शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने मंदिर में विधि-विधान के साथ विवाह सम्पन्न किया।