बेरोजगारी और शैक्षणिक संकट के खिलाफ गांव-गांव अभियान चलाएगी इंकलाबी नौजवान सभा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । इंकलाबी नौजवान सभा की जिला कमेटी की बैठक भाकपा माले के प्रखंड कार्यालय, हिलसा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला प्रभारी कॉमरेड अरुण यादव ने की, जबकि इस अवसर पर इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड नीरज कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव कॉमरेड नीरज कुमार ने केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज की सरकारें पूरी तरह से नौजवान विरोधी हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं के रोजगार, शिक्षा और भविष्य को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है, जिससे बिहार और देश के पढ़े-लिखे नौजवानों का बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है।

उन्होंने नीट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं और सरकारी लापरवाही की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इससे प्रतिभाशाली छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। जब युवा अपनी जायज मांगों को लेकर सड़कों पर उतरते हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इस तानाशाही और निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंका जाए।

कॉमरेड नीरज कुमार ने घोषणा की कि अगले वर्ष राज्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारी के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंकलाबी नौजवान सभा अब गांव-गांव जाकर युवाओं को संगठित करेगी और सदस्यता अभियान चलाकर सम्मेलन की मजबूत तैयारी करेगी।

बैठक में जिला सचिव शत्रुघ्न कुमार, हिलसा प्रखंड सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद बिंद, अध्यक्ष संजय पासवान, जिला कमेटी सदस्य क्रांति प्रकाश, कमलेश पासवान, रौशन कुमार, राजेश रविदास, संतोष पासवान, संतोष राम, राहुल कुमार, मनोज पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत करने और नौजवानों की आवाज को बुलंद करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment