पौधारोपण, स्वास्थ्य जांच और सम्मान समारोह के साथ इनर व्हील क्लब का सामाजिक अभियान शुरू

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।इनर व्हील क्लब बिहारशरीफ के नए सत्र की शुरुआत एक जुलाई 2025 से हुई। इस वर्ष क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि रानी और सचिव कुमारी रश्मि के नेतृत्व में पूरे वर्ष सामाजिक कार्य योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। सत्र के पहले दिन ही क्लब द्वारा कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं क्रियान्वित की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत बिहारशरीफ स्थित आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, भैंसासुर में पौधारोपण कर की गई। क्लब अध्यक्ष रश्मि रानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधे लगाकर ही जीवन को खुशहाल और पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए ताकि वे बड़े होकर पेड़ बन सकें।

क्लब सचिव कुमारी रश्मि और विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज पृथ्वी पर पेड़-पौधों की संख्या न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जन्मदिन, शादी की सालगिरह, पुण्यतिथि या किसी अन्य शुभ अवसर पर कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए।

कार्यक्रम में बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दंत चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की गई और दांतों की सुरक्षा के लिए उचित सलाह दी गई।

डॉक्टर्स डे के अवसर पर क्लब की नौ महिला चिकित्सकों को पौधा देकर सम्मानित किया गया और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही, चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के मौके पर क्लब की महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी पौधा देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की पूर्व अध्यक्ष मधु कंचन, मंजू प्रकाश, रूबी सिन्हा, डॉ. ममता कौशांभी, डॉ. प्रीति रंजना, डॉ. हिना शमायम, डॉ. रश्मि नारायण, डॉ. रंजना, सीए मीनाक्षी, एडिटर पूनम कुमारी, अमिता रानी, रूबी वर्मा, अलका रस्तोगी, अंजू प्रकाश, सुनीता रस्तोगी, कुमारी रश्मि, कोषाध्यक्ष सुनीता सिंह एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

ज्ञ

Leave a Comment