इनर व्हील क्लब ने स्तनपान सप्ताह पर दिया नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य का संदेश, डैफोडिल स्कूल में मनाया ग्रीन डे फेस्टिवल

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। इनर व्हील क्लब, बिहारशरीफ की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर नालंदा मैटरनिटी होम में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुनीति सिन्हा और डॉ. वीणा ने उपस्थित महिलाओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के महत्व के बारे में जानकारी दी।

डॉ. सुनीति और डॉ. वीणा ने बताया कि स्तनपान नवजात शिशु का पहला सुरक्षा टीका होता है, जो जन्म के एक घंटे के भीतर शुरू कर देना चाहिए। इससे नवजात शिशु मृत्यु दर में 20 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि शिशु को जन्म के पहले छह महीने तक केवल मां का दूध दिया जाए, तो उसे डायरिया और निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सकता है।

चिकित्सकों ने बताया कि मां का दूध शिशु के लिए न केवल सर्वोत्तम और सुपाच्य आहार है, बल्कि यह उसका मौलिक अधिकार भी है। इससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और उसका सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं इनर व्हील क्लब बिहार शरीफ की अध्यक्षा रश्मि रानी और सचिव कुमारी रश्मि ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सबसे सुरक्षित, सर्वोत्तम और पोषणयुक्त आहार है।
डैफोडिल स्कूल में फ्रेंडशिप डे और ग्रीन डे फेस्टिवल मनाया गया

इसी कड़ी में इनर व्हील क्लब द्वारा डैफोडिल पब्लिक स्कूल, मंगला स्थान में ‘रिलिजियस एंड कल्चरल ग्रीन डे फेस्टिवल’ एवं फ्रेंडशिप डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कविता पाठ, भाषण और हरियाली से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रश्मि रानी ने कहा कि सावन का महीना हरियाली का प्रतीक है, इसलिए बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दिन को यादगार बनाने के लिए यह आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के बीच फलदार आम के पौधों का वितरण माला कुमारी के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में क्लब की पूर्व अध्यक्ष नीरजा कुमारी, मधु कंचन, मंजू प्रकाश, उपाध्यक्ष शोभा रानी, संपादक पूनम कुमारी, सदस्य उषा प्रियंवदा, रूबी वर्मा, अमिता रानी, अंजू प्रकाश, सुमन भारती, अशोक कुमार और डॉ. रवि चंद कुमार की उपस्थिति रही।

Leave a Comment