खेती-किसानी और शहर को जलजमाव से बचाने की पहल, महापौर अनीता देवी ने रखी मांग”

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी की गंभीर समस्या को लेकर बिहारशरीफ नगर निगम की महापौर अनीता देवी ने बिहार के जल संसाधन मंत्री एवं नालंदा जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी को एक पत्र लिखकर स्टार्म वाटर ड्रेनेज प्रणाली और जल शोधन संयंत्र (WTP) के निर्माण की मांग की है।

महापौर द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि नगर निगम क्षेत्र का वर्षा जल एवं घरेलू जल निकासी विभिन्न नालों के माध्यम से होते हुए ईमादपुर पतुआना, रेलवे क्रॉसिंग, बसावन विगहा, सरैया खंधा, भदवा गांव, रहुई मेन रोड होते हुए पंचानवे नदी में मिलता है। लेकिन इस रूट पर अधूरे और अव्यवस्थित नाला निर्माण के कारण जल निकासी की प्रक्रिया बाधित हो रही है, जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन पानी में डूबी रहती है और खेती योग्य नहीं रह जाती।

महापौर ने यह भी बताया कि शहर के कई इलाकों का गंदा पानी इसी मुख्य नाले में आता है, लेकिन नाले की क्षमता अपर्याप्त होने और निर्माण अधूरा रहने के कारण बरसात के मौसम में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे शहरवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

उन्होंने सुझाव दिया कि नदी में सीधे गंदा पानी नहीं छोड़ा जा सकता, इसलिए पंचानवे नदी से पहले किसी उपयुक्त स्थान पर एक WTP (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण आवश्यक है। इससे प्रदूषण पर भी नियंत्रण रहेगा और पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा।

पत्र में यह भी मांग की गई है कि मुख्यमंत्री के “सात निश्चय-2” योजना के अंतर्गत स्टार्म वाटर ड्रेनेज प्रणाली के निर्माण को प्राथमिकता दी जाए, ताकि बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 7 किलोमीटर लंबे इस जल निकासी मार्ग को विकसित किया जा सके।

महापौर अनीता देवी ने मंत्री से आग्रह किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

Leave a Comment