महिला संवाद में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, दीदियों ने विकास कार्यों के लिए रखीं मांगें

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड के गरभूचक और गोखुलपुर गांव में रविवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरभूचक में सुबह 9 बजे प्रथम पाली में तथा गोखुलपुर में शाम 4 बजे द्वितीय पाली में संवाद आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों — अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष द्वारा की गई। इस अवसर पर जीविका बीपीएम मो. आफताब आलम ने बताया कि तारा सीएलएफ के अंतर्गत शीतल और आरती ग्राम संगठन (वीओ) में महिला संवाद आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों दीदियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं — जैसे साइकिल योजना, पोशाक योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, नल-जल योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना आदि के बारे में वाहन द्वारा वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके अलावा, योजनाओं के लाभार्थी दीदियों से उनके अनुभव भी साझा कराए गए। साथ ही उपस्थित दीदियों से उनके पंचायत और गांव से जुड़े जरूरी मुद्दों के बारे में फीडबैक लिया गया।

महिलाओं द्वारा प्रमुख मांगें:

  • कृषि क्षेत्र में मुफ्त सिंचाई सुविधा।
  • खेत तक बिजली आपूर्ति।
  • ग्राम स्तर पर नि:शुल्क कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता।
  • मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए चुजा (चूजे) की व्यवस्था।
  • सामूहिक रोजगार के साधन विकसित करने की मांग।
  • गांव में फैक्टरी स्थापना की मांग।
  • सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था।
  • प्राथमिक विद्यालय तक पक्के रास्ते का निर्माण।
  • गांव तक पक्के रास्ते की सुविधा।
  • गोखुलपुर में सार्वजनिक सिलाई केंद्र की स्थापना की मांग।

मौके पर नोडल पदाधिकारी सह बीएसओ प्रिया आनंद, नोडल पदाधिकारी सह सीईओ कृष्ण कुमार, रीना, रेखा समेत अन्य कई अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment