महिला संवाद कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, नीतिगत निर्णयों में भागीदारी पर जोर

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । महिलाओं के अनुभवों और सुझावों को सरकारी नीतियों में शामिल करने की दिशा में एक पहल के तहत सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय जीविका के कस्तूरबा ग्राम संगठन (द्वारिका बिगहा) में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जीविका बीपीएम मो. आफ़ताब आलम ने बताया कि महिला संवाद के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन योजनाओं में मुख्य रूप से —

  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,
  • सतत जीविकोपार्जन योजना
    शामिल थीं।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि सरकार महिलाओं के अनुभव और सुझावों को भी महत्व दे रही है और जरूरत के अनुसार उन्हें नीतिगत निर्णयों में शामिल किया जा रहा है।

इस मौके पर संगठन से जुड़ी कई महिलाएं उपस्थित थीं और उन्होंने योजनाओं के प्रति अपनी समझ, अनुभव और जिज्ञासाएं साझा कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ योजनाओं की जमीनी पहुंच सुनिश्चित करना था।

Leave a Comment