पटना के आसमान में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो, सूर्यकिरण और आकाशगंगा टीम करेंगी शौर्य प्रदर्शन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता बिहारशरीफ। पहली बार बिहार की राजधानी पटना के आसमान में भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो होने जा रहा है। 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह की शौर्य जयंती के अवसर पर विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है।

इस ऐतिहासिक दिन पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) के ऊपर भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम और आकाशगंगा स्काई डाइविंग टीम अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करेंगी।भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम के नौ लड़ाकू विमान पटना के गगन में करतब दिखाएंगे, जबकि आकाशगंगा टीम स्काई डाइविंग के जरिए देश की शक्ति और साहस का अद्वितीय प्रदर्शन करेगी।

इस शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मरीन ड्राइव पर जुटेंगे। पायलट्स का यह प्रदर्शन दर्शकों को रोमांचित और गर्व से भर देगा।इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आज मंगलवार को बिहारशरीफ परिसदन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, जदयू के जिला प्रवक्ता भवानी सिंह और समाजसेवी टननू सिंह उपस्थित रहे।

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे। 80 वर्ष की आयु में भी उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध जंग छेड़ी और भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। वह न केवल एक योद्धा, बल्कि एक प्रेरणादायक देशभक्त थे।

उन्होंने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कार्यक्रम के आयोजक सांसद राजीव प्रताप रूडी को धन्यवाद देते हुए सभी जिलावासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।भवानी सिंह ने कहा कि जब 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला भड़की, तब बाबू वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष के थे, लेकिन उनके भीतर देशभक्ति की लौ इतनी प्रबल थी कि उन्होंने अंतिम समय में भी तलवार उठाई।

अंग्रेज उन्हें “The Tiger of Bihar” कहकर बुलाते थे। यह एयर शो उनके शौर्य को समर्पित है और बिहारवासियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।प्रेस वार्ता में रीना सिंह, शिवशंकर सिंह, श्याम सिंह, अमर राजपूत, रिक्की कुमार और कुमार मंगलम भी उपस्थित थे।कार्यक्रम की मुख्य तिथियाँ:21 अप्रैल: सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का आगमन22 अप्रैल: फुल ड्रेस रिहर्सल23 अप्रैल: जेपी गंगा पथ पर एक घंटे का भव्य एयर शो

Leave a Comment