अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) का आज आठवां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक नालंदा कुंदन कुमार और IPPB शाखा प्रबंधक श्री गोपाल कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर समारोह की शुरुआत की।शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, वित्तीय समावेशन को मजबूत करने के लिए डाक विभाग के साथ मिलकर ग्राहकों को व्यापक बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रही है।

HDFC बैंक के साथ साझेदारी-उन्होंने बताया कि IPPB ने अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को सुगम बनाने के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के माध्यम से ग्राहकों को सभी प्रकार के बैंकिंग कार्य, जैसे जमा-निकासी, डिजिटल लेनदेन और वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारत सरकार का 100% स्वामित्व वाला बैंक है और यह संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत कार्य करता है। यह ग्राहकों को डिजिटल चैनलों के माध्यम से नकद रहित लेनदेन में सहायता प्रदान करता है और डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देता है।इस अवसर पर डाकपाल मनीष आनंद, सहायक डाकपाल अमलेश कुमार, सहायक प्रबंधक शशि कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।