ककड़िया मध्य विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहीदों को किया गया नमन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
नूरसराय। उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककड़िया में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इसके बाद राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर प्रफुल्लित हो उठा। समारोह का संचालन शिक्षक जितेन्द्र कुमार मेहता ने किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अनुशासन, देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन किया। नन्हें-मुन्नों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन शहीदों को याद करने का अवसर है जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा, मनुशेखर कुमार, पूजा कुमारी और सतीश कुमार ने अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया।

कार्यक्रम में शिक्षक सुरेश कुमार, अनुज कुमार, रणजीत कुमार सिन्हा, विश्वरंजन कुमार, मो. रिजवान अफताब, मुकेश कुमार, रामजी चौधरी, बाल संसद के प्रधानमंत्री अर्जुन कुमार, शिक्षामंत्री सलोनी कुमारी समेत पूरा विद्यालय परिवार शामिल रहा।

अंत में छात्रों के बीच राष्ट्रीय मिठाई जलेबी वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Comment