“कतरीसराय में स्वतंत्रता दिवस की धूम, तिरंगे के सम्मान में गूँजा देशभक्ति का जज़्बा”

Written by Subhash Rajak

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय(अपना नालंदा)। “नशा तिरंगे की आन का है, मातृभूमि की शान का है, लहराया हर जगह तिरंगा—जज्बा हिंदुस्तान का है।” इसी उत्साह और देशभक्ति के साथ शुक्रवार को स्वतंत्र भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में उप प्रमुख बरती देवी ने ध्वजारोहण किया। थाना परिसर में थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, बीआरसी भवन बादी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल मन्नान तथा कृषि भवन में कृषि पदाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं, पीएचसी में प्रभारी डॉ. पिंकी वर्णवाल और जीविका कार्यालय में बीपीएम ने ध्वजारोहण किया।

बैंकों में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहाँ पीएनबी, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं के प्रबंधकों ने तिरंगा फहराया। इसी तरह विभिन्न पंचायत भवनों में मुखिया रामजी पासवान, हिमांशु पासवान और नीतु कुमारी ने ध्वजारोहण किया।

सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। टेक नारायण प्लस टू विद्यालय बादी सहित कई स्कूलों में प्रभारी प्रधानाध्यापकों सतिश कुमार, संजय वर्मा, शिवनंदन प्रसाद और संजय सिंह ने झंडा फहराया। विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जश्न-ए-आजादी पर विशेष प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Leave a Comment