नीट परीक्षा के मद्देनज़र बिहारशरीफ के तीन परीक्षा केंद्रों के 500 गज क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), नई दिल्ली द्वारा आयोजित NEET (UG) परीक्षा-2025 का आयोजन 4 मई 2025 (रविवार) को अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा। नालंदा जिले के बिहारशरीफ अनुमंडल मुख्यालय में यह परीक्षा कुल तीन केंद्रों पर संपन्न होगी, जो निम्नलिखित हैं:

  1. नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ
  2. किसान कॉलेज, बिहारशरीफ
  3. एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ

परीक्षा के सुचारु एवं शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने हेतु जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita – BNSS) की धारा 183 के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों के चारों ओर 500 गज व्यासार्द्ध में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

अनुमंडल दंडाधिकारी, बिहारशरीफ, काजले वैभव नितिन (भा.प्र.से.) ने आदेश जारी करते हुए बताया कि निषेधाज्ञा के अंतर्गत एक स्थान पर पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा, किसी भी प्रकार के हथियार (लाइसेंसी सहित) का प्रयोग या लेकर चलना, अनाधिकृत आवाजाही तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर आदि) का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के निकट स्थित सभी फोटोस्टेट की दुकानें, साइबर कैफे एवं कोचिंग संस्थान 1:00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक बंद रहेंगे। परीक्षा में संलग्न पुलिसकर्मी, दंडाधिकारी, चिकित्सकीय आवश्यकता वाले व्यक्ति तथा लाठी के सहारे चलने वाले व्यक्तियों को इस आदेश से छूट दी गई है।

यह आदेश 3 मई 2025 की शाम से 4 मई 2025 तक लागू रहेगा और इसका उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment