अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। बुधवार को आयोजित दैनिक जनता दरबार में नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा कुल 29 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। प्रत्येक मामले के निष्पादन हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एक आवेदक द्वारा कृषि कार्य के लिए ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता बताई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत (ग्रामीण), बिहारशरीफ को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
एक अन्य आवेदक ने अपनी ज़मीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, जिसके समाधान के लिए अंचलाधिकारी, राजगीर तथा थानाध्यक्ष, छबिलापुर को निर्देशित किया गया।
पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को रोके जाने से संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता, नालंदा को जांच के निर्देश दिए।
फर्जी शपथ पत्र के आधार पर जमाबंदी कायम करने की शिकायत पर अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश जारी किया गया।
ज़मीन पर अवैध कब्जा से संबंधित एक अन्य मामले में भी जिलाधिकारी ने इन्हीं अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया।
जमीनी विवाद से संबंधित मामले पर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष, नगरनौसा को निर्देशित किया गया।
एक आवेदक ने चंडी बाज़ार में अवैध रूप से बालू गिराकर दुकानों के रास्ते बाधित किए जाने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष, चंडी को कार्रवाई करने को कहा।
अन्य आवेदनों को भी गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।




