‘मेरा विधायक, मेरा परिवार’ अभियान में रक्षाबंधन पर 600 से अधिक महिलाओं ने मंत्री डॉ. सुनील कुमार को बांधी राखी

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिहारशरीफ में “मेरा विधायक, मेरा परिवार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार को 600 से अधिक महिलाओं ने राखी बांधी।

भावनाओं से भरे इस आयोजन में महिलाओं ने राखी बांधकर न केवल भाईचारे का स्नेह व्यक्त किया, बल्कि अपने सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहने का भरोसा भी जताया। इस पर डॉ. सुनील कुमार ने सभी बहनों का प्रेम और आशीर्वाद स्वीकार करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक महिला की सुरक्षा, सम्मान और सहयोग का संकल्प दोहराया।

मंत्री ने बहनों को प्रेम और सम्मान के प्रतीक स्वरूप सुंदर घड़ियां भेंट कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा —
“रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और सुरक्षा का प्रतीक है। मेरे क्षेत्र की हर महिला की रक्षा और सम्मान मेरा कर्तव्य है।”

उन्होंने आगे कहा कि आज महिलाओं को एनडीए सरकार पर भरोसा है, क्योंकि जो कार्य विपक्षी दलों की सरकारें दशकों तक नहीं कर पाईं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे हुए हैं। इन योजनाओं का लाभ बिहारशरीफ की माताओं और बहनों को भी मिला है, और इसी कारण आगे भी उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे। रक्षाबंधन का यह विशेष आयोजन न केवल रिश्तों को मजबूत करने वाला साबित हुआ, बल्कि जनप्रतिनिधि और जनता के बीच विश्वास की डोर को भी और सुदृढ़ कर गया।

Leave a Comment