अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय हरनौत बाजार स्थित चंडी मोड़ के दक्षिण एक निजी मैरेज हॉल परिसर में गुरुवार को जनता दल (यूनाइटेड) की बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जदयू नगर अध्यक्ष श्याम बाबा साव उर्फ मुन्नू मुखिया ने की।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेगी।
बैठक में हरनौत विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिनारायण सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद आलम, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, विधानसभा प्रभारी गणेश कानू, प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, प्रखंड प्रवक्ता रौशन कुमार, कुश सिंह, रामप्रीत मुखिया, देवी मुखिया, हनुमान साव, टुनटुन सहित विभिन्न बूथों के लगभग 55 जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक के दौरान पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, मतदाता संवाद बढ़ाने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य ही आगामी चुनाव में पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बनेंगे।




