जनता दरबार में जमीन विवाद, बिजली बिल और अवैध मिट्टी कटाव जैसे मामलों पर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को जिला समाहरणालय में आयोजित दैनिक जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए 19 आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनता दरबार में इस्लामपुर निवासी एक आवेदक ने शिकायत की कि उसकी जमीन में जबरन दो फीट अतिक्रमण कर घेराबंदी की जा रही है। इस मामले में जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी इस्लामपुर एवं थानाध्यक्ष इस्लामपुर को आवश्यक कार्रवाई कर अविलंब समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

एक अन्य आवेदक ने बताया कि उस पर विद्युत विभाग द्वारा बकाया राशि का झूठा आरोप लगाया गया है, जबकि उसके पास किसी प्रकार की बकाया राशि नहीं है। इस शिकायत पर डीएम ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता को निर्देशित किया कि मामले की गहन जांच कर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

इसी तरह, एक महिला आवेदिका ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस गंभीर मामले में जिलाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, अंचल अधिकारी इस्लामपुर तथा थानाध्यक्ष खुदागंज को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

ग्राम गोविंदपुर, पंचायत गोरावा से आए एक अन्य आवेदक ने शिकायत की कि उसके गांव में खेत की मिट्टी अवैध रूप से काटकर बेची जा रही है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर को मौके पर जाकर जांच करने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त अन्य आवेदकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा ताकि आमजन को न्याय मिल सके।

Leave a Comment