धर्मपुर गांव में वृद्ध की छत पर सोते समय गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में सोमवार रात एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय सुरेश यादव, पिता स्वर्गीय चंदेश्वर गोप के रूप में की गई है। परिजनों ने पड़ोसी गुड्डू यादव पर हत्या का आरोप लगाया है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

सीढ़ी लगाकर चढ़ा छत पर, सोते हुए मारी गोली
मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार रात पूरा परिवार नीचे सोया हुआ था, जबकि सुरेश यादव छत पर सोए हुए थे। देर रात पड़ोसी गुड्डू यादव ने सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ाई की और सो रहे सुरेश यादव को गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल वृद्ध ने शोर मचाया, जिससे परिवार के लोग जाग गए। परिजन उन्हें तुरंत हिलसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुरानी रंजिश का नतीजा बताई जा रही हत्या
संतोष कुमार के अनुसार, लगभग एक साल पहले पड़ोस की एक महिला से कहासुनी के बाद से आरोपी गुड्डू यादव लगातार उनके परिवार को धमकी दे रहा था। दो महीने पहले उनके घर में तंत्र-मंत्र से जुड़ा सामान फेंका गया था और उनके पिता पर हमला भी किया गया था। कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाने में कई बार शिकायत और लिखित आवेदन भी दिए गए, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर कार्रवाई होती, तो सुरेश यादव की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने बताया कि पूर्व में बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है। आरोपी गुड्डू यादव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Comment