सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर घर में घुसे बदमाश, महिलाओं से बदसलूकी और मारपीट

Written by Subhash Rajak

Published on:

इसलामपुर (नालंदा)। इसलामपुर थाना क्षेत्र के बकौर गांव में सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर दबंगों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि बदमाशों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और परिवार के तीन लोगों को लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित महिला के कान से सोने की कनबाली छीन ली

रात के सन्नाटे में मचा हंगामा

घटना को लेकर पीड़ित महिला बबीता कुमारी (निवासी बकौर गांव) ने इसलामपुर थाना में चार लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है
बबीता कुमारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे गांव के चार युवक जबरन घर में घुस आए और सरस्वती पूजा के लिए 500 रुपये चंदा मांगने लगे। पीड़िता ने जब आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए चंदा देने में असमर्थता जताई, तो बदमाश आग-बबूला हो गए और गाली-गलौज करने लगे

परिवार पर हमला, महिलाओं से बदसलूकी

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया और मारपीट शुरू कर दी

  • हो-हल्ला सुनकर बचाने आए परिवार के सदस्य रानी कुमार और रोहित कुमार को भी बुरी तरह पीटा गया
  • आरोपियों ने लोहे की रॉड और लाठियों से तीनों को बुरी तरह घायल कर दिया
  • पीड़िता के कान से सोने की कनबाली जबरन छीन ली

पुलिस से न्याय की गुहार

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इसलामपुर थाना पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया
पीड़ित परिवार का कहना है कि इस हमले से वे डरे और सहमे हुए हैं, पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करे

ग्रामीणों में आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की मांग

इस घटना से गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई करने और बदमाशों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment