थरथरी–हिलसा उत्पाद थाने की संयुक्त कार्रवाई में 9,030 लीटर अर्द्धनिर्मित देसी शराब बरामद, मौके पर नष्ट

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । थरथरी थाना और हिलसा उत्पाद थाना की संयुक्त अभियान में रविवार को थरथरी थाना क्षेत्र के अतवल बिगहा इलाके से ड्रोन तथा स्वान डॉग की मदद से कुल 9,030 लीटर अवैध अर्द्धनिर्मित देसी शराब और 89 लीटर तैयार देशी शराब बरामद की गई।

थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर ड्रोन ने खेत के भीतर छिपे दस्तावेजों और बोतलों का लोकेशन ट्रैक किया, जबकि स्वान डॉग ने छुपाए गए कंटेनरों तक पहुंचकर पुलिस को मार्गदर्शन किया। कार्रवाई में गिरफ्तार कोई आरोपित नहीं हुआ, लेकिन मैदानी तलाशी के दौरान शराब के ढेर मिले।

पुलिस ने बरामद शराब को मौके पर ही तोड़-फोड़कर नष्ट कर दिया, ताकि उसका किसी भी तरह से पुन:प्रयोग न हो सके। थानाध्यक्ष ने कहा, “हम ऐसे अवैध धंधे पर सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे और शराब तस्करों को किसी भी सूरत बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave a Comment