नालंदा में अवैध हथियार का भंडाफोड़, एसटीएफ और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Written by Subhash Rajak

Updated on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।05/06 जुलाई की रात्रि को एस०टी०एफ० के माध्यम से एकंगरसराय थाना को सूचना मिली कि ग्राम-चम्हेरा, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा के विकेश कुमार उर्फ सप्पु पिता सुरेन्द्र प्रसाद एवं रजनीश कुमार पिता श्रवण ठाकुर के घर में अवैध हथियार एवं गोली रखा हुआ हैं। उक्त सूचना पर एस०टी०एफ०/जिला बल के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी की गयी जिसमें ग्राम चम्हेड़ा के विकेश कुमार उर्फ सप्पु के घर से 315 बोर का एक देशी राईफल व 315 बोर का 12 जिंदा कारतूस बरामद हुआ एवं रजनीश कुमार के घर से उनके सहोदर भाई हर्षित कुमार पिता श्रवण ठाकुर के कमरे से 315 बोर का छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस संबंध में एकंगरसराय थाना कांड संख्या-159/25, दिनांक-06.07. 2025, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अनुसंधान के क्रम में आज सुबह दिनांक 06 जुलाई को ग्राम चम्हेड़ा से रजनीश कुमार पिता श्रवण ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
विकेश कुमार उर्फ सप्पु पिता सुरेन्द्र प्रसाद सा०-चम्हेड़ा, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा।
रजनीश कुमार पिता श्रवण ठाकुर सा०-चम्हेडा, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा।
हर्षित कुमार पिता श्रवण ठाकुर सा०-चम्हेड़ा, थाना-एकंगरसराय, जिला-नालंदा।

बरामदगीः-. 315 बोर का एक देशी राईफल तथा 315 बोर का 18 जिंदा कारतूस।

छापामारी टीम में पु०नि० आलोक कुमार, प्रभारी जिला सूचना ईकाई, नालंदा,पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, एकंगरसराय थान,पु०अ०नि० चंदा कुमारी, एकंगरसराय थाना ,स०अ०नि० बिन्दालाल साव, एकंगरसराय थाना,एस०टी०एफ०/ जिला बल के सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Comment