अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा।आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के ज़िला स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने हिलसा के लालसे विगहा गांव में अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय के प्रांगण में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया तथा बच्चों को लोकतंत्र और मतदान से जुड़े आवश्यक टास्क भी सौंपे। चुनावी पाठशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने अभिभावकों, पड़ोसियों और गांव के आम नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे।
चुनावी पाठशाला के दौरान बच्चों ने जोरदार नारे लगाए –
“हम हैं मतदाता – राष्ट्र के निर्माता”,
“चाहे जो भी हो मजबूरी – वोट देना बहुत जरूरी”,
“वोट देना जाना है – लोकतंत्र बचाना है।”
आइकॉन डॉ. मानव ने कहा, “लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब गांव और शहर के हर नागरिक अपने मताधिकार का निर्भीक और सही तरीके से प्रयोग करेगा। जो व्यक्ति मतदान नहीं करता, उसे सरकार के खिलाफ बोलने का नैतिक अधिकार भी नहीं होता।”
उन्होंने आगे कहा कि “एक जागरूक मतदाता ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है।” इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना है।