अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।18 मई , रविवार को शंखनाद साहित्यिक मंडली एवं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, दिघा पटना के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर साहित्यिक भूमि बबुरबन्ना स्थित भाई सरदार वीर सिंह के आवास के सामने पाठशाला स्कूल में आयोजित होगा। शिविर का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
शिविर में नेत्र रोग से पीड़ित सभी मरीजों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श किया जाएगा। साथ ही विशेष सुविधा के तहत नजदीक की दृष्टि में दिक्कत झेल रहे मरीजों को फ्री में चश्मा प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा जिन मरीजों को मोतियाबिंद की पुष्टि होगी और जिनका ऑपरेशन किया जाएगा, उन्हें एक लीटर सरसों का तेल, 5 किलो चावल तथा 5 किलो गेहूं का आटा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
शंखनाद साहित्यिक मंडली के महासचिव एवं बिहार सिख फेडरेशन (नालंदा) के अध्यक्ष भाई सरदार वीर सिंह ने आमजन से अपील की है कि वे अपने आस-पड़ोस में ऐसे लोगों की जानकारी लें जिन्हें नेत्र संबंधी कोई भी समस्या हो और उन्हें इस निःशुल्क शिविर में लाकर लाभ दिलाएं।
यह सेवा अभियान समाज के गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को लाभ पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शिविर में पहुंचने की अपील की है।




