रेड क्रॉस नालंदा के स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 181 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा के प्रांगण में साप्ताहिक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज के जरूरतमंद एवं निसहाय लोगों को विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। बिहारशरीफ के प्रख्यात चिकित्सकों की टीम ने कुल 181 रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया।

शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। यह शिविर प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी।

इस अवसर पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाले में
डॉ. श्याम बिहारी (शिशु रोग विशेषज्ञ),डॉ. पंकज कुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ),डॉ. उमेश कुमार सिंह (फिजिशियन),डॉ. इंद्रजीत कुमार (फिजिशियन),डॉ. अखिलेश कुमार (फिजिशियन),डॉ. देवेंद्र कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ),डॉ. अभिषेक कुमार (हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ),डॉ. दीपा भारती,डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम (फिजियोथेरेपिस्ट) तथा डॉ. गौतम कुमार (होम्योपैथिक चिकित्सक) शामिल थें।

इन चिकित्सकों ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित रोगियों की जांच की और उन्हें समुचित चिकित्सा परामर्श दिया। रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से 42 लोगों की मधुमेह जांच नि:शुल्क की गई, वहीं डॉ. गौतम कुमार द्वारा 21 लोगों को होम्योपैथिक परामर्श एवं दवा वितरण किया गया।

रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा ने डॉ. गौतम कुमार के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. गौतम ने जानकारी दी कि प्रत्येक रविवार को होम्योपैथिक चिकित्सा एवं दवा वितरण की सेवा भी लगातार जारी रहेगी।

शिविर के सफल संचालन में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अखलाक अहमद, दिलीप पासवान, मनोज कुमार तथा आजीवन सदस्य प्रमोद पंडित, आकाश रोशन, नागेंद्र कुमार, बृज बिहारी, चंद्रमणि प्रसाद, अधिवक्ता शंभू कुमार कश्यप, प्रदीप कुमार सिंह, अंजना कुमारी, डॉ. एस. एम. मुजफ्फर जमाल, रविंद्र कुमार, एएनएम मुस्कान कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इन सभी सदस्यों ने पंजीकरण, कतार प्रबंधन और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में भरपूर सहयोग दिया। लोगों ने इन सभी के समर्पण और सेवा भावना की सराहना करते हुए इसे शिविर की सफलता का मुख्य आधार बताया।

Leave a Comment