चितरंजन कुमार
चंडी (अपना नालंदा)।
एनएच-431 पर दयालपुर गांव के पास मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान सौआ गांव निवासी स्व. सुनील राम के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में रामईश्वर राम के पुत्र राजीव कुमार और एक अन्य युवक शामिल हैं। दोनों घायलों का इलाज पटना के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक किसी रिसेप्शन पार्टी से लौट रहे थे। इसी दौरान दयालपुर गांव के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर ही विक्की कुमार की मौत हो चुकी थी, जबकि राजीव कुमार कार में फंसा हुआ था। ग्रामीणों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। तीसरे घायल युवक को स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।




