हरनौत के जीडीएम कॉलेज में कुलपति का सम्मान, शिक्षा पर हुआ विशेष व्याख्यान

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय जीडीएम कॉलेज परिसर के सभागार भवन में मंगलवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो. उपेन्द्र सिंह का समारोहपूर्वक सम्मान किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने महाविद्यालय प्रशासन के प्रबंधन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं और इसे विश्वविद्यालय का एक उत्कृष्ट कॉलेज बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शंभु नाथ सिंहा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कॉलेज की उपलब्धियों व गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. बिमल प्रसाद सिंह (पूर्व कुलपति) सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि द्वारा “शिक्षा: सामाजिक परिवर्तन का उपकरण” विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज निर्माण के महत्व पर जोर दिया और नई शिक्षा नीति की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
प्रो. राजीव रंजन, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण ने कॉलेज की पत्रिका संकल्पिका को कॉलेज के सतत विकास का प्रतीक बताया तथा इसमें खेल-कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विवरण की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रो. सुभाष प्रसाद सिंह (पूर्व कुलपति), बीएनएनसीसी-38 बटालियन, बिहारशरीफ के कमांडर राजेश बहरी सहित कई अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के सचिव प्रो. अनिल कुमार गुप्ता ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. महेशा कुमार ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रो. कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ. मुकेश कुमार रॉय, उदय शंकर शर्मा, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. सुनील प्रसाद, डॉ. साकेत बिहारी, डॉ. पुनम कुमारी सिंहा, मुकेश कुमार, सुधांशु कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment