बारिश से प्रभावित गृहरक्षक भर्ती प्रक्रिया, नई तिथियां 16 और 17 जुलाई घोषित

Written by Subhash Rajak

Published on:

सुभाष रजक
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। नालन्दा जिले में विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जाँच दीपनगर स्टेडियम, बिहारशरीफ में आयोजित की जा रही थी। लेकिन बीते दिनों लगातार भारी बारिश के कारण स्टेडियम परिसर में पानी भर गया।

बारिश के चलते निबंधन काउंटर, दौड़ ट्रैक, लॉन्ग जंप और गोला फेंक काउंटर सहित कई स्थानों पर जलजमाव हो गया। इसके कारण दिनांक 19 जून 2025 एवं 20 जून 2025 को निर्धारित शारीरिक सक्षमता जाँच परीक्षा प्रारंभ नहीं हो सकी।

जिला प्रशासन ने सूचना जारी कर बताया कि उक्त तिथियों की शारीरिक सक्षमता परीक्षा अब क्रमशः 16 जुलाई 2025 एवं 17 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में जारी प्रवेश पत्र ही मान्य रहेंगे, नए प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।

जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 19 जून 2025 को निर्धारित थी, वे अपने पुराने प्रवेश पत्र के आधार पर 16 जुलाई 2025 को उपस्थित होंगे।

जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 20 जून 2025 को निर्धारित थी, वे 20 जून के प्रवेश पत्र के साथ 17 जुलाई 2025 को परीक्षा में भाग लेंगे।

जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से समय से पूर्व निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहने की अपील की है ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराई जा सके।

Leave a Comment