राजगीर नगर परिषद की बैठक में ऐतिहासिक फैसला, ‘राजगीर’ का नाम बदलकर ‘राजगृह’ करने का प्रस्ताव पारित

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।राजगीर नगर परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक बुधवार को नगर परिषद सभागार में गहमागहमी के माहौल में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति जीरो देवी ने की। बैठक में कुल सात महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई।

बैठक में लिया गया सबसे ऐतिहासिक निर्णय नगर का नाम ‘राजगीर’ से बदलकर ‘राजगृह’ किए जाने का रहा। यह प्रस्ताव वरीय पार्षद डॉ. अनिल कुमार ने सदन में रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। प्रस्ताव के समर्थन में नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। डॉ. अनिल ने कहा कि ‘राजगृह’ इस क्षेत्र का प्राचीन और ऐतिहासिक नाम रहा है, जो बौद्ध और जैन धर्म के अनुयायियों के बीच आज भी मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि नाम परिवर्तन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और ऐतिहासिक पहचान को मजबूती मिलेगी।

सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। शहरवासियों में इस निर्णय को लेकर उत्साह और गौरव का माहौल है। लोग इसे अपनी सांस्कृतिक विरासत की वापसी के रूप में देख रहे हैं।

सर्वांगीण विकास को लेकर लिए गए अन्य प्रमुख निर्णय:

स्ट्रीट लाइट स्थापना: पूरे नगर परिषद क्षेत्र को दुधिया रोशनी से जगमग करने हेतु स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय।

विद्युत शवदाह गृह का निर्माण: नगर के मुक्तिधाम क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह निर्माण हेतु नोनही रोड के पास स्थल चयन की प्रक्रिया।

‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम की योजनाएं: नगर के 16 वार्डों में आयोजित कार्यक्रम से प्राप्त 438 सुझावों को प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन की दिशा में कदम।

जल निकासी और सफाई: मानसून से पूर्व नालियों और गलियों की सफाई तथा मरम्मत योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति और भुगतान प्रदान किया गया।

मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण: पांडू पोखर पार्क के सामने की परती जमीन पर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु नया बाजार परिसर बनाने की मंजूरी।

पुस्तकालय, खेल मैदान और ओपन जिम: शहर में सार्वजनिक पुस्तकालय, वार्ड संख्या 1 में खेल मैदान, और नगर में ओपन जिम के निर्माण का प्रस्ताव पारित।

मांस-मछली दुकानों का स्थानांतरण: स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मांस और मछली की दुकानों को नए स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्णय।

बैठक में उपसभापति मुन्नी देवी, कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, डॉ. अनिल कुमार, महेन्द्र यादव, श्यामदेव राजवंशी, अनीता सिन्हा, कविता कुमारी, सुनीता देवी, राजबल्लभ पासवान सहित सभी वार्ड पार्षद और नगर परिषद एवं पीएचईडी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment