हिलसा नगर परिषद उपचुनाव: आठवें दिन विजय यादव ने भरा नामांकन, अब तक दो उम्मीदवारों ने किया दावा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

राजेश कुमार चौधरी
हिलसा (अपना नालंदा)।हिलसा नगर परिषद के वार्ड संख्या-9 में पार्षद के रिक्त पद के लिए आगामी 28 जून को होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन के आठवें दिन बुधवार को काली स्थान निवासी विजय यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक चार लोगों ने नामांकन रसीद (एनआर) कटवाई है, जिनमें से दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। एक अन्य व्यक्ति ने नजारत शाखा से एनआर की रसीद कटवाई है, परंतु नामांकन दाखिल नहीं किया है।

नामांकन प्रक्रिया की समय-सीमा के बारे में बताते हुए निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 5 जून 2025 को अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून से 9 जून तक की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित है।

13 जून को अभ्यर्थियों की अंतिम सूची और चुनाव चिन्ह की घोषणा की जाएगी। मतदान 28 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा, और 30 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

Leave a Comment