अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय बाजार स्थित हाईस्कूल हरनौत को अब पीएमश्री स्कूल का दर्जा मिल गया है। इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विद्यालय में कक्षा 9 से 12 की जगह अब कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई शुरू कर दी गई है।
इस बदलाव के तहत आदर्श मध्य विद्यालय, हरनौत की कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं पीएमश्री स्कूल में मर्ज कर दी गई हैं। वहीं आदर्श मध्य विद्यालय अब केवल कक्षा 1 से 5 तक के लिए प्राथमिक विद्यालय के रूप में कार्य करेगा। हालांकि, कक्षाओं की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई अब भी पूर्ववर्ती स्थान पर ही हो रही है।
प्रशासनिक ढांचा भी बदला
नई व्यवस्था के तहत पीएमश्री स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के संचालन हेतु विद्यालय शिक्षा समिति कार्य करेगी, जबकि कक्षा 9 से 12 तक के लिए प्रबंध समिति जिम्मेदार होगी। इसके साथ ही पूरा स्कूल अब एकीकृत प्रशासनिक इकाई के रूप में संचालित किया जाएगा।
पुरानी व्यवस्था क्या थी?
शिक्षा विभाग के 23 फरवरी 2007 के आदेशानुसार, मध्य विद्यालयों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई होती थी। वहीं, सत्र 2007-08 से माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 8 में नामांकन नहीं लेने का निर्णय लागू किया गया था।
शिक्षकों की व्यवस्था में भी बदलाव
पीएमश्री हाईस्कूल के प्रभारी सुनील गावस्कर ने बताया कि आदर्श मध्य विद्यालय से लगभग 800 छात्र मर्ज होकर आए हैं, जबकि कक्षा 9 से 12 तक वर्तमान में 1646 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। कुल मिलाकर सत्र 2025-26 में करीब 2600 छात्रों की पढ़ाई की संभावना है।
इसके लिए वर्तमान में 24 शिक्षक कार्यरत हैं, और आदर्श मध्य विद्यालय से 5 अतिरिक्त शिक्षक यहां आएंगे। उन्होंने बताया कि पीएमश्री स्कूल का अपना विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर होगा, और जब नई व्यवस्था पूरी तरह से लागू हो जाएगी, तो स्कूल का कैंपस पूरी तरह बदल जाएगा।




