अपना नालंदा संवाददाता
कतरीसराय ।गुरुवार की देर संध्या अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। इस भीषण तूफान में जहां गरीबों के आशियाने उजड़ गए, वहीं कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गए।
बजड़ा चक गांव में नंदे पासवान के घर पर एक ताड़ का पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया, जिससे उनका पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। हालांकि जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के कुछ अन्य घरों को भी हल्का नुकसान पहुंचा है।

वहीं, स्थानीय विद्यालय में स्थापित सोलर पावर प्लांट भी तेज हवा के चलते उड़कर दूर जा गिरा। किसानों को भी तूफान से भारी नुकसान उठाना पड़ा। खेतों में कटी हुई गेहूं की फसल बर्बाद हो गई, और सैकड़ों किसानों के गेहूं के पतान इधर-उधर उड़कर बिखर गए।
दरवेशपुरा गांव में लालमी और तरबूज की फसल को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, आम के बागानों में काफी संख्या में टिकोले (कच्चे आम) गिरकर बर्बाद हो गए। अनेक पेड़ जड़ से उखड़ गए, जबकि कई पेड़ों की टहनियां टूटकर हवा में उड़ गईं।
राज्य हाईवे 71 पर छाछु बिगहा मेन रोड चौराहा के पास पेड़ गिरने से गिरीयक-शाहपुर मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया। मामले की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी मनोज कुमार राव ने जेसीबी मशीन मंगाकर सड़क से पेड़ हटवाया और आवागमन बहाल कराया।
बिजली आपूर्ति भी प्रभावित
बिजली विभाग के जेई आलोक कुमार ने बताया कि मायापुर में 33 हजार वोल्ट का विद्युत पोल पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे बिलारी, कटौना, तारा बिगहा सहित प्रखंड के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। क्षेत्र के कई अन्य स्थानों से भी विद्युत पोल गिरने की सूचना मिली है।
बिजली विभाग की टीम द्वारा क्षतिग्रस्त स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।