अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । गुरुवार को आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने इस्लामपुर प्रखंड के मैदीखुर्द स्थित पचलोवा पंचायत पैक्स गोदाम और राइस मिल को भारी क्षति पहुंचाई। आंधी के दौरान लोहे का करकट एंगल सहित उड़ गया, जिससे गोदाम पूरी तरह खुल गया और भीतर रखा सारा अनाज बारिश की चपेट में आ गया।
इस घटना में गोदाम में रखा करीब 400 बोरा अरवा चावल, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये और लगभग 6,000 क्विंटल धान, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है, पूरी तरह भीग गया। इससे पचलोवा पैक्स समिति को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने हाल ही में 25 लाख रुपये कर्ज लेकर मिल के आधुनिकीकरण के तहत डबल पॉलिशर, स्टोनर, फोर्टिफायर, ग्रेडर, एलिवेटर, गोदाम मरम्मत, स्थल ढलाई, नया ट्रांसफार्मर एवं मिल का पंजीयन आदि कार्य कराए थे।
उन्होंने बताया कि पचलोवा पैक्स को 30 लॉट चावल की आपूर्ति बिहार राज्य खाद्य निगम को करनी है। लेकिन गोदाम की क्षति और भंडारण की कमी के कारण अब स्थिति बेहद विकट हो गई है। उन्होंने बचा हुआ लगभग 10 लॉट चावल तुरंत आपूर्ति करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है ताकि और नुकसान रोका जा सके।
पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि समिति द्वारा समय रहते विभागीय मंत्री, आयुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य सक्षम अधिकारियों को पत्र लिखकर गोदाम की जर्जर स्थिति से अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से मिल बंद है, जिससे श्रमिकों के समक्ष जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं, चूहों द्वारा अनाज की बर्बादी और बिजली बिल का अतिरिक्त भार समिति को और परेशान कर रहा है।
कुदरती आपदा ने समिति को पूरी तरह लाचार बना दिया है। वर्तमान में समिति और श्रमिक बड़े-बड़े प्लास्टिक तिरपाल पर भीगे हुए चावल को सुखाने के कार्य में दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने सरकार एवं बिहार राज्य खाद्य निगम से क्षतिपूर्ति हेतु अनुदान देने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो समिति आत्मदाह करने को मजबूर होगी।




