अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत नालंदा जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच दीपनगर स्टेडियम, बिहारशरीफ में कराई जा रही है।
मगर, दिनांक 18 जून 2025 की रात में हुई भारी बारिश के कारण स्टेडियम परिसर जलमग्न हो गया। बारिश का पानी निबंधन काउंटर और दौड़ ट्रैक के अधिकांश हिस्से में भर जाने से अभ्यर्थियों की दौड़ और जांच प्रक्रिया को सुचारू रूप से कराना संभव नहीं हो पाया।
फलस्वरूप, आज 18.06.2025 को निर्धारित 1400 अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा को प्रशासनिक निर्देशानुसार स्थगित कर दिया गया है।
प्रशासन ने घोषणा की है कि स्थगित की गई यह परीक्षा अब 15 जुलाई 2025 को पूर्व निर्धारित समय और स्थान पर आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को 18 जून को बुलाया गया था, वे सभी अब 15 जुलाई को पुनः उपस्थित होकर अपनी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
जिला प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे संशोधित तिथि को ध्यान में रखते हुए तैयारी जारी रखें और निर्धारित तिथि पर समय से परीक्षा स्थल पर उपस्थित हों।