हरनौत के अलीनगर में गेहूं के खेत में आग लगने से भारी नुकसान, 50 बीघा फसल जलकर राख

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । गर्मी बढ़ते ही खेतों में आगलगी की घटनाएं भी तेज हो गई हैं। शनिवार को हरनौत प्रखंड के पोआरी पंचायत अंतर्गत अलीनगर गांव स्थित खंधा में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब 50 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

घटना के समय खेतों के पास लगे ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकलने लगी, जिससे आग फैल गई। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज गर्मी और हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।

सूचना मिलते ही हरनौत थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक कई किसानों की फसल पूरी तरह जल चुकी थी।

पीड़ित किसानों में नीतीश यादव, वीरू यादव, विश्वकर्मा यादव, अभय, अशोक, विपिन, नीतू देवी, संतोष, रमेश, दीपक, अनुज और वीरेंद्र समेत दर्जनों किसान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अलीनगर और बीरमपुर गांव के किसानों की लगभग 100 बीघा भूमि पर गेहूं की फसल थी, जिसमें से 50 बीघा से अधिक फसल पूरी तरह जल गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया और अंचल कार्यालय के कर्मी मौके पर पहुंचे और किसानों से घटना की जानकारी ली। पीड़ित किसानों ने स्थानीय थाना और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है।

हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उधर, चेरो ओपी क्षेत्र के चखामिंद गांव में भी विनोद केवट के खेत में आग लगने की सूचना मिली है। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष बिकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

Leave a Comment