इस्लामपुर में आंधी-पानी से मगही पान की खेती को भारी नुकसान, तीन किसानों को करीब साढ़े तीन लाख की क्षति

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । गुरुवार को आई भीषण आंधी और बारिश ने इस्लामपुर प्रखंड के कोचरा गांव के मगही पान उत्पादक किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। गांव के तीन किसानों—सुरेश चौरसिया (26 अतरा), दीपु चौरसिया (26 अतरा) और श्रवण चौरसिया (12 अतरा)—की कुल 64 अतरा (लगभग 21 कट्ठा) क्षेत्रफल में लगी पान की बरेजा पूरी तरह से गिर गई है।

तीन किसानों को तीन लाख बीस हजार रुपये की अनुमानित क्षति

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरा हुआ बरेजा पूरी तरह नागबेल पर आधारित था, जिससे नई मगही पान की खेती की शुरुआत होती है। इस बेल को सावधानीपूर्वक सहेज कर नए बरेजों में लगाया जाता है। किसानों ने बताया कि पान की यह खेती अत्यंत नाजुक होती है, जिस पर अत्यधिक गर्मी, ठंड, वर्षा या हवा का थोड़ा भी प्रभाव पड़ने से नुकसान हो सकता है।

क्षति का स्थल देख भावुक हुए किसान, सरकार से मुआवजे की मांग

बिहार प्रदेश आदर्श चौरसिया सभा के प्रदेश सचिव आलोक कुमार ने क्षति-स्थल पर पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि तीनों किसानों को मिलाकर लगभग तीन लाख बीस हजार रुपये की फसल क्षति का अनुमान है। आस-पास के गांवों में भी इसी तरह की स्थिति है और मगही पान के किसान बेहद मायूस और चिंतित हैं।

प्रदेश सचिव आलोक कुमार ने मांग की है कि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रभावित किसानों को उचित क्षतिपूर्ति दी जाए, ताकि वे फिर से खेती के लिए प्रेरित हो सकें।

Leave a Comment