अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर प्रखंड में गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश ने नगर सहित ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मचाई। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं अनेक मकानों की छतों पर लगे करकट उड़ गए। खेतों में लगी फसलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।


सबसे दुखद घटना इस्लामपुर प्रखंड के बरडीह मठपर गांव में हुई, जहां वार्ड संख्या 5 में एक विशाल पेड़ गिरने से तीन मवेशी उसकी चपेट में आकर दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृत मवेशियों में गांव निवासी सुरेश यादव के दो एवं विजय यादव का एक मवेशी शामिल है। बताया गया कि तीनों मवेशियों की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।
मवेशियों की मौत से पशुपालकों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाया गया, ताकि यातायात सुचारु हो सके। आंधी और बारिश इतनी तेज थी कि दिन में ही अंधेरा छा गया था। शहर की कई दुकानों में लगे टिन-करकट उड़कर सड़क पर आ गिरे, जिससे व्यापारियों को भी काफी नुकसान हुआ।
प्रशासन की ओर से क्षति का आकलन कर सहायता प्रदान किए जाने की मांग की जा रही है।