हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को गोनावां गांव में छापेमारी की। थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान नीपू कुमार द्वारा भूसा के बीच छिपाकर रखी गई हाइलाइट कंपनी की 36 बोतल (750 एमएल) विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की मात्रा लगभग 27 लीटर बताई गई है।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।