हरनौत से 10वीं बार हरिनारायण, अबकी बार – दस में बस

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । जदयू द्वारा मंगलवार को मुढ़ारी पंचायत के डिहरा गांव में पंचायत एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रवक्ता सह पंचायत अध्यक्ष रौशन कुमार ने की। कार्यक्रम में हरनौत विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक हरिनारायण सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष मो. अरशद आलम, विधानसभा प्रभारी गणेश कानू, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव तक पहुंची सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने आमजन तक विकास की धारा पहुंचाई है। जदयू नेताओं ने कहा कि हरनौत की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और कार्यों पर गहरा विश्वास रखती है।

विधायक हरिनारायण सिंह, जिन्होंने अब तक नौ बार विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है, को लेकर कार्यकर्ताओं ने भावनात्मक समर्थन व्यक्त किया। प्रखंड प्रवक्ता रौशन कुमार ने कहा कि “हरनौत से दसवीं बार भी हरिनारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया जाए, यह क्षेत्र की जनता की भावना है। यह अंतिम बार हो, लेकिन ऐतिहासिक हो – ‘दस में बस’।”

जैसे ही यह नारा दिया गया, कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियों से उसका समर्थन किया।

बैठक में मौजूद अन्य प्रमुख लोग: जदयू जिला कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, प्रखंड प्रभारी रंजीत कुमार, पाकड़ मुखिया हरिनारायण सिंह, मोती मुखिया, चंदू सिंह, लेलीन सिंह, छोटे, सुनील सहित लगभग 40 सक्रिय कार्यकर्ता।

कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आगामी चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया और क्षेत्र से हरिनारायण सिंह के फिर से मैदान में उतरने की मांग की।

Leave a Comment