राष्ट्रीय खेल दिवस पर हरनौत में हैंडबॉल प्रतियोगिता, नालंदा ने पटना को 22–21 से हराया
हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय बाजार स्थित लोयोला स्कूल परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें नालंदा, पटना और शेखपुरा जिले की कुल चार बालक वर्ग की टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार हैंडबॉल संघ के सचिव ब्रजकिशोर शर्मा, लोयोला स्कूल के प्राचार्य फादर असित लाकड़ा, स्कूल सचिव एंड्रूस राजा समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मुख्य अतिथि ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को खेल भावना अपनाने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नालंदा और पटना की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक संघर्ष के बाद नालंदा (लोयोला स्कूल) ने पटना को 22–21 अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य फादर असित लाकड़ा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल से बच्चों की शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास होता है और यही उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला है।”
मौके पर संत मैरी स्कूल के सचिव फादर अनूप, नेशनल रेफरी चंदन कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव कुमार एवं सौरभ कुमार, शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमार, शोभा देवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।