गुलाब युवा क्लब द्वारा चैता महोत्सव का आयोजन, भारतीय संस्कृति को जीवित रखने का आह्वान

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। रामनवमी के शुभ अवसर पर गुलाब युवा क्लब, नालंदा के द्वारा रविवार को पारंपरिक चैता महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जन सुराज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पासवान ने किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. पासवान ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति और परंपरा धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है और लोग विदेशी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इससे समाज में सामाजिक समरसता की भावना कमजोर पड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से पारंपरिक लोक संस्कृति को जीवित रखना आवश्यक है, ताकि आपसी भाईचारा और सद्भाव को प्रोत्साहन मिल सके।

महोत्सव में भोला व्यास, दयानंद व्यास और चंदन व्यास ने अपने पारंपरिक चैता गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर नीतीश कुमार, संजय पासवान, इंजीनियर विजय पासवान, सत्येंद्र कुमार, अजीत कुमार, परम देव कुमार, मुरारी कुमार, दीपू कुमार, रुदल पासवान, पंकज पासवान, अश्विनी कुमार, विनोद कुमार, बुधन पासवान, लक्ष्मण कुमार, बाली कुमार और पवन कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

Leave a Comment