बिहार खेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट का भव्य लोकार्पण, डिजिटल उपस्थिति को मिलेगा नया आयाम

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर की आधिकारिक वेबसाइट (www.bsur.bihar.gov.in) का लोकार्पण शुक्रवार, 11 अप्रैल को अपराह्न 4:00 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल स्थित सम्मेलन कक्ष में श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार द्वारा किया गया।

इस विशेष अवसर पर नालन्दा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कौशलेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, भा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) ने की।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव रजनी कान्त, भा.प्र.से. (सेवानिवृत्त), परीक्षा नियंत्रक-सह-संकायाध्यक्ष निशिकान्त तिवारी तथा वित्त पदाधिकारी मुकेश सम्राट समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नई वेबसाइट के माध्यम से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। यह पोर्टल छात्रों, अभिभावकों और खेल क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों के लिए एक सशक्त और उपयोगी संसाधन सिद्ध होगा।

इस डिजिटल पहल से विश्वविद्यालय की ऑनलाइन उपस्थिति सुदृढ़ होगी और सूचना के पारदर्शी व त्वरित प्रवाह को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Comment