अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।राजगीर हॉकी स्टेडियम में शुक्रवार को नालंदा हॉकी लीग का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस हॉकी लीग में महिला वर्ग की चार टीमों और पुरुष वर्ग की तीन टीमों ने भाग लिया। महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला एसएसए राजगीर और बीएसएसए राजगीर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें एसएसए राजगीर की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
विजेता टीम को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता टीम को सांसद कौशलेंद्र कुमार ने पुरस्कृत किया।
मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना के तहत खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दे रही है,
जो उनके लिए वरदान साबित हो रहा है। राज्य सरकार खेल के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि
“राजगीर में आयोजित महिला एशियन हॉकी टूर्नामेंट की सफलता के बाद अगस्त में फिर से महिला व पुरुष एशियन हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है, जो बिहार के लिए गर्व की बात है।”
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि “आज के ये खिलाड़ी जिला स्तर पर खेल रहे हैं, कल राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करेंगे। सरकार हर संभव मदद कर रही है ताकि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें।”
इस अवसर पर बिहार हॉकी संघ के महासचिव राणा प्रताप सिंह, नालंदा हॉकी संघ के महासचिव राहुल रंजन, एसडीओ राजगीर कुमार ओमकेश्वर, जदयू प्रवक्ता डॉ. धनंजय देव, जदयू नेता शुभम कुमार, सुरेंद्र प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।