स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ में शुरू हुआ ‘गोविंद ग्रोसरी मार्ट’, एक ही छत के नीचे मिलेगा संपूर्ण किराना समाधान
अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।सोमवार को बिहारशरीफ शहर के सोहन कुआं स्थित भारत गैस गोदाम के निकट ‘गोविंद ग्रोसरी मार्ट’ का विधिवत उद्घाटन जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव एवं नालंदा जिला मुखिया संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि बिहारशरीफ अब स्मार्ट सिटी की श्रेणी में आ चुका है, ऐसे में यहां के नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बाजार की आवश्यकता है। गोविंद ग्रोसरी मार्ट का शुभारंभ इसी दिशा में एक सराहनीय कदम है,
जहां एक ही छत के नीचे लोगों को किराना की समस्त आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी की गई है, जिससे लोग बिना किसी परेशानी के आराम से खरीदारी कर सकेंगे।
मार्ट के संचालक शंकर साव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके प्रतिष्ठान में ग्राहकों को 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट विभिन्न सामानों पर दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि उन्हें वर्षों से किराना व्यापार का अनुभव है और ग्राहकों की पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह मार्ट स्थापित किया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि एक बार ग्राहक यहां से खरीदारी करेंगे तो फिर दूसरी दुकान जाने की आवश्यकता महसूस नहीं करेंगे।
शंकर साव ने बताया कि मार्ट में दाल, चावल, आटा, तेल, मसाले, बिस्किट, चॉकलेट, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, घरेलू सामान सहित रोजमर्रा की सभी आवश्यक वस्तुएं सहजता से उपलब्ध रहेंगी। साथ ही त्योहारों के अवसर पर विशेष ऑफर और छूट की भी योजना बनाई गई है।
इस अवसर पर संतोष साव, रोशन कुमार, राजा कुमार, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं शुभचिंतक उपस्थित थे। उपस्थित जनों ने शंकर साव को शुभकामनाएं दीं और उनके नए व्यवसाय में सफलता की कामना की।