बाबा मखदूम-ए-जहां के 664वें उर्स मेले का भव्य आगाज, डीएम व एसपी ने की चादरपोशी, अमन-चैन की मांगी दुआ

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। शुक्रवार को सूफी संत बाबा हजरत शेख शर्फ उद्दीन अहमद यहिया मनेरी रह के 664वें उर्स मेले का भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी, अनुमंडल

पदाधिकारी वैभव नितिन काजले एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नुरुल हक ने जिला प्रशासन की ओर से बड़ी दरगाह स्थित बाबा की मजार पर चादरपोशी की। साथ ही जिलेवासियों के अमन-चैन, शांति, खुशहाली और तरक्की के लिए विशेष दुआ मांगी।

खानकाह-ए-मोअज्जम में सूफी संत के जीवन पर चर्चा

शुक्रवार की शाम मगरिब की नमाज के बाद खानकाह-ए-मोअज्जम में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा हजरत शेख शर्फ उद्दीन अहमद यहिया मनेरी रह. के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया।

संगोष्ठी में बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड तथा अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में मखदूम-ए-जहां के निधन पर भी चर्चा की गई।

पीर साहब की डोली के साथ निकला श्रद्धालुओं का विशाल काफिला

कार्यक्रम समाप्ति के बाद इशा की नमाज अदा की गई और बाहर से आए जायरीनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। उर्स मेले की परंपरा के अनुसार, मखदूम-ए-जहां के साहबे सज्जादानशीं सैयद सैफ उद्दीन फिरदौसी (पीर साहब) को आसताने पर पहुंचाने के लिए डोली तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हुई।

रात 12 बजे के बाद पीर साहब के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालुओं का काफिला बड़ी दरगाह स्थित बाबा की मजार की ओर रवाना हुआ। इस दौरान काफिले में आगे और पीछे श्रद्धालु होते हैं तथा बीच में पीर साहब की डोली रहती है। हाथों में रोशनी के लिए चिराग अथवा अन्य दीप प्रज्वलित किए जाते हैं, जिसके कारण इस मेले को ‘चिरागा’ भी कहा जाता है।

कुल-फातेहाख्वानी और चादरपोशी का सिलसिला जारी रहेगा

पीर साहब और श्रद्धालुओं का यह काफिला बड़ी दरगाह पहुंचकर बाबा की मजार पर कुल-फातेहाख्वानी करता है। इस धार्मिक अनुष्ठान के तहत बाबा की दरगाह पर चादरपोशी और विशेष प्रार्थनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो आगामी पांच दिनों तक जारी रहेगा।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा की मजार पर मत्था टेककर दुआ मांगते हैं और सूफी परंपराओं के अनुसार विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करते हैं।

उर्स मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

उर्स मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से आते हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में जायरीनों का आगमन हो रहा है। प्रशासन की ओर से मेले को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। बाबा हजरत शेख शर्फ उद्दीन अहमद यहिया मनेरी रह. की दरगाह पर अकीदतमंदों की आस्था देखते ही बन रही है।

Leave a Comment